दुजाना में आचार्य चिंदानंद सूरीश्वरजी का भव्य चातुर्मास प्रवेश

36 कौम ने किया आचार्यश्री का ऐतिहासिक स्वागत
आज गोडवाड की धर्म नगरी दुजाना में श्री जैन संघ दुजाना के तत्वाधान में आचार्य भगवंत चिंदानंद सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास प्रवेश भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। वे पदम श्री सम्मानित आचार्य नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के ज्येष्ठ शिष्य हैं। इस पावन अवसर पर श्री जैन संघ अध्यक्ष अरविंद राणावत के नेतृत्व में बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। करीब 1 किलोमीटर लंबी यह शोभायात्रा अत्यंत आकर्षक और दर्शनीय रही, जिसका रास्ते भर 36 कौमों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।
प्रवेश समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें सांसद पी.पी. चौधरी, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व ओटाराम देवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी और जैन समाज के अन्य प्रमुख सदस्य जैसे इंदर मल राणावत, नरेन्द्र परमार, प्रवीण लूनिया आदि शामिल थे। दर्जनों गांवों से आए जैन श्रद्धालु एवं हजारों माताएं-बहनें इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने। शोभायात्रा के समापन के बाद व्याख्यान स्थल पर प्रवचन एवं मांगलिक का आयोजन हुआ, जहाँ ट्रस्ट मंडल द्वारा अतिथियों का पारंपरिक माला-तिलक से स्वागत किया गया।