News
दुदनी गांव मे जवाई रोड पर शनिदेव महाराज मंदिर 5/10 को भजन संध्या वार्षिक मेले की तैयारी जोरों पर

उपखण्ड बाली क्षेत्र दुदनी गांव मे जवाई रोड पर शनिदेव महाराज के मंदिर पर शनि भक्त मंडल दुदनी मे स्थित शनिदेव महाराज मंदिर सालो पुराना शनिदेव की भक्ति भजन करते आ रहे है हर वर्ष वार्षिक मेला का आयोजन करते आ रहे है भव्य तरीके से रूप रेखा तैयार हो रही है।

शनिदेव के प्रांगण मे 5/10 को रविवार भजन संध्या गायक कलाकार प्रताप खोड एण्ड पार्टी मनीष परमार कोटा व पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी यह शनिदेव भक्त मंडल जानकारी देते हुए बताया डीके देवासी को जानकारी देते हुए सभी भक्त मंडली के कार्यकर्ता मे तेजी से जोरों पर तैयारी हो रही है श्रद्धालुओं के बिच प्रसादी का वितरण किया जाएगा।













