दुर्घटना मुक्त भारत के लिए, जागरूकता ही विकल्प: कृष्णा शर्मा

कानपुर। विश्व स्तर पर भारत आज विकास की तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है, जो कि हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है। परंतु इसी विकास यात्रा के बीच बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या एक गंभीर चिंता का कारण बन गई है। इन दुर्घटनाओं को रोकने का एकमात्र प्रभावी उपाय है: जनजागरूकता।

इन्हीं विचारों को साझा करते हुए वरदान फाउंडेशन के संस्थापक एवं महासचिव कृष्णा शर्मा ने रामादेवी स्थित आर.जी. एकेडमी में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित किया

कार्यक्रम यातायात माह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें टीएसआई अशोक कुमार यादव ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी बड़े ही सरल और रोचक ढंग से दी। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते या वाहन चलाते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए और हेलमेट तथा सीट बेल्ट के प्रयोग से जीवन कैसे सुरक्षित रह सकता है।

संस्थान के छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और सड़क सुरक्षा के नियमों को समझने में गहरी रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा शर्मा, वरदान फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यवाहक कमल कटियार, टीएसआई अशोक कुमार यादव एवं उनके सहयोगी, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना मिश्रा एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में कृष्णा शर्मा ने कहा कि “सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कानून तो मौजूद हैं, लेकिन जब तक समाज में जागरूकता नहीं बढ़ेगी, तब तक दुर्घटनाओं में कमी संभव नहीं। हमें स्वयं भी नियमों का पालन करना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा।”
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को संदेश दिया गया कि वे अपने परिजनों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें और “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” की भावना को समाज में प्रसारित करें।







