देवस्थान मंत्री का भारतमाता आश्रम पर आगमन

नोहर सोमवार को स्थानीय भारतमाता आश्रम पर देवस्थान व पशुपालन मन्त्री जोराराम कुमावत का आगमन हुआ।
इस अवसर पर कुमावत ने देव पूजन किया व महन्त जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम की ओर से महन्त रामनाथ अवधूत ने कुमावत का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कुमावत ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधन किया व राज्य सरकार की पशुपालन एवम गौसेवा योजना का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा की ये योजनाएं हम प्रत्येक गाँव तक पहुचाएं ।
इस अवसर पर भाजपा एसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ,जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक , अभिषेक पारीक , डॉ शिवराज भारतीय ,रमेश पारीक , गणेश स्वामी डॉ दीपक चिनिया , महेश सोनी , घनश्याम चौधरी, वैद्य कैलाश पंडा,डॉ अमर सिंह मुनपरिया , अशोक स्वामी, दया राम शीलू , मेघ सिंह राठौड़ ,शिव भगवान पारीक ,दलीप सोनी , राजू रांका , नत्थू राम सोनी , भूपेंद्र सैनी ,मुकेश सैनी वीरेंद्र सुथार नरेंद्र सांखी ,गौरी शंकर गोल्याण ,सूरज पेंटर पंडित विनोद शास्त्री , बंटी शास्त्री , एवम अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
Hello.This post was really remarkable, particularly since I was investigating for thoughts on this issue last Wednesday.