News

देशवाली शेख बिरादरी इंतजामिया विकास समिति गोडवाड़ की आम बैठक हुई आयोजित

गोडवाड़ सहित दस पट्टीयों के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी जोरो पर

राकेश चौहान
पत्रकार

पत्रकार, राकेश चौहान बाली, पाली, (राज.)

राकेश चौहान एक अनुभवी पत्रकार है। चौहान 2011 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।"

Call

बाली . देशवाली शेख बिरादरी इंतजामिया विकास समिति गोडवाड़ की आम बैठक लाठी जोड़ दरगाह पर कमेंटी के सदर हाजी मोहम्मद सत्तार फालना की उपस्थिति में रखी गई।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

बैठक में सबसे पहलें पूर्व बैठक की जानकारी समिति के सचिव बरकत अली द्वारा दी गई। इसके बाद डॉ. ईकबाल पठान ने सम्मान समारोह के आयोजन हेतू दिशा निर्देश दिए। बैठक को भव्य रूप देने एवं आर्थिक सहयोग के लिए पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष शिवगंज हबीब शेख ने सभी को प्रेरित किया। वकील सफी मोहम्मद ने महत्वपूर्ण दिशानिर्देश देते हुए कानूनी विषयो पर अपने विचारो से अवगत कराया। सेवानिवृत लेखाधिकारी मोहम्मद सद्दीक पठान ने समारोह हेतू विभिन्न कार्यकारिणियो के गठन की विस्तृत चर्चा की।

WhatsApp Image 2025 07 01 at 10.24.52 AM 1
देशवाली शेख बिरादरी इंतजामिया विकास समिति गोडवाड़ की आम बैठक में चर्चा करते हुए।

समारोह स्थल हेतू मोहम्मद रमजान प्रिन्स बाली, मोहम्मद हुसैन रानी-स्टेशन, हाजी मोहम्मद तखतगढ़, उमराव खाँ कवराड़ा ने अपने अपने विचार रखे। सद्दीक मोहम्मद नारलाई ने समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतू अपने सुझाव साझा किए। समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के नामो के लिए हाजी मोहम्मद युसुफ, हाजी नूर मोहम्मद, नियाज मोहम्मद तखतगढ़, मोइनुद्दीन शिवगंज ने अपने अपने सुझाव दिये, समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के कटओफ पासिंग प्रतिशत के लिए मास्टर चिराग, मोहम्मद हुसैन फालना, फय्याज खाँन नाड़ोल, लियाकत अली घाणेराव, सलीम खान लुणावा, इरफान खान रानी, मोहम्मद तैशीफ पाली, मोहम्मद असफाक साण्डेराव ने गहन चर्चा के बाद सेकण्डरी व सीनियर सेकेंडरी के लिए75 प्रतिशत एवं ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन हेतू 60 प्रतिशत का निर्धारण किया गया। खजान्ची हाजी मोहम्मद ईशाक साबरी ने प्रोग्राम से जुड़ने वाले नये सदस्यो को और अधिक सदस्यो को जोड़ने का आह्वान किया।

बैठक में सह सचिव मास्टर अनवर खाँ लुणावा, साबीर खाँन सुमेरपुर, मोहम्मद सकीर सुमेरपुर, मोहम्मद समीर फालना, अब्दूल रहमान फालना, मोहम्मद इमरान सुमेरपुर, मोहम्मद आबीद तखतगढ़, अब्दूल सत्तार नारलाई, सफी मोहम्मद बेड़ा, मोहम्मद इदरीश केशरपुरा, अय्युब खाँन शिवगंज, साकिर खाँन भूती, मुबारक खान रानी- स्टेशन, ईरफान खाँन रानी- स्टेशन, सैफ अली खान सुमेरपुर, वाहिद खान सुमेरपुर, सैफ अली खान सुमेरपुर, वाहिद खान सुमेरपुर, रमजू खाँजी नारलाई, जावेद शेख सुमेरपुर, अनवर खान तखतगढ़, मेहबुब भाई पाली, मोहम्मद ईन्साफ फालना, मोहम्मद हारून फालना, उमराव खाँजी नारलाई, मोहम्मद सलीम कोसेलाव, मोहम्मद शरीफ सुमेरपुर सहित गणमान्य व भामाशाहो ने भाग लिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button