Newsबड़ी खबरस्थानीय खबर

देसूरी: राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विधिक बैठक आयोजित

List of Contents Hide
2 बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्तागण से मोटरयान दुर्घटना संबंधित प्रकरणों, धारा 138 के एनआईएक्ट प्रकरणों, वैवाहिक प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों, समस्त फौजदारी राजीनामा योग्य प्रकरणों, आदि को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित करवाकर राजीनामा कराने हेतु आग्रह किया एवं अधिवक्तागण को तालुका पर न्यायालयों द्वारा आयोजित होने वाली प्री- कांउसलिंग आदि के बारे में बताया गया एवं अधिकाधिक प्रकरणों में समझाईश राजीनामा कराने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन कराने हेतु चर्चा की गयी। समस्त अधिवक्तागण से यह भी आग्रह किया गया कि उनके द्वारा पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरण निस्तारण करवाने के फायदों के बारे में अवगत कराया जाये।
4 उक्त मीटिंग में ललित डाबी, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला न्यायाधीश) देसूरी, श्रीमती नीतू चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी, हरेन्द्र सिंह तहसीलदार देसूरी, प्रदीप सिंह सोलंकी अध्यक्ष बार मण्डल देसूरी, बाबुलाल माली, अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक मेघसिंह भाटी, एपीपी एवं अधिवक्तागण हुकुम सिंह सोलंकी, नारायण सिंह भाटी, प्रवीण कुमार हिरावल, जगत सिंह राजावत, सुधीर श्रीमाली, मुकेश श्रीमाली, दिनेश माली शंकरलाल मीणा, मनोहर रादीस, श्रवण सिंह, चन्दन सिंह, दिव्य प्रकाश, राजेन्द्र सिंह गेहलोत, रमेश कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, प्रकाश सोनल आदि उपस्थित रहे।

प्रि लिटिगेशन एवं न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य विवादों के संबंध में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विचार विमर्श सफल कियान्वयन करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश त्यागी पाली के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली देवेन्द्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में बार मंडल देसूरी के अधिवक्तागण के साथ सोमवार को तालुका विधिक सेवा समिति, देसूरी के द्वारा बैठक आयोजित की गई.

बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्तागण से मोटरयान दुर्घटना संबंधित प्रकरणों, धारा 138 के एनआईएक्ट प्रकरणों, वैवाहिक प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों, समस्त फौजदारी राजीनामा योग्य प्रकरणों, आदि को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित करवाकर राजीनामा कराने हेतु आग्रह किया एवं अधिवक्तागण को तालुका पर न्यायालयों द्वारा आयोजित होने वाली प्री- कांउसलिंग आदि के बारे में बताया गया एवं अधिकाधिक प्रकरणों में समझाईश राजीनामा कराने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन कराने हेतु चर्चा की गयी। समस्त अधिवक्तागण से यह भी आग्रह किया गया कि उनके द्वारा पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरण निस्तारण करवाने के फायदों के बारे में अवगत कराया जाये।


यह भी पढ़े  भाजपा महिला मोर्चा का तीन दिवसीय Run for Nation- Run for Modi नारी शक्ति वंदन मैराथन


उक्त मीटिंग में ललित डाबी, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला न्यायाधीश) देसूरी, श्रीमती नीतू चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी, हरेन्द्र सिंह तहसीलदार देसूरी, प्रदीप सिंह सोलंकी अध्यक्ष बार मण्डल देसूरी, बाबुलाल माली, अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक मेघसिंह भाटी, एपीपी एवं अधिवक्तागण हुकुम सिंह सोलंकी, नारायण सिंह भाटी, प्रवीण कुमार हिरावल, जगत सिंह राजावत, सुधीर श्रीमाली, मुकेश श्रीमाली, दिनेश माली शंकरलाल मीणा, मनोहर रादीस, श्रवण सिंह, चन्दन सिंह, दिव्य प्रकाश, राजेन्द्र सिंह गेहलोत, रमेश कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, प्रकाश सोनल आदि उपस्थित रहे।

3 Comments

  1. Aw, this was a really nice post. In idea I would like to put in writing like this additionally – taking time and precise effort to make a very good article… but what can I say… I procrastinate alot and under no circumstances appear to get one thing done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:58