Breaking News
दो दिन के पाली दौरे पर रहेगें राज्यपाल : 29 को देसूरी में खेतलाजी मंदीर और 30 को रणकपुर जैन मंदीर के करेंगे दर्शन

बाली राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ बागडे 29 और 30 मार्च को पाली जिले का दौरा करेंगे। वे 29 मार्च को दोपहर 2:05 बजे अजमेर से राजकीय हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। राज्यपाल 2:30 बजे पाली के राजकीय कन्या महाविद्यालय हेलीपैड पर पहुचेंगे। वहाँ से दोपहर 4:30 बजे सड़क मार्ग से देसूरी के सोनाणा खेतलाजी जूनीधाम के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5:55 बजे सोनाणा खेतलाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। और वहाँ आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगें।
राज्यपाल शाम 7 बजे सोनाणा खेतलाजी से रवाना होकर 7:25 बजे रणकपुर स्थित लाल बाग होटल पहुंचेंगे। वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 30 मार्च को सुबह 9 बजे रणकपुर से प्रस्थान कर 9:15 बजे रणकपुर जैन मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर के दर्शन के बाद 9:45 बजे उदयपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे।