News

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

सादडी@ जोबा में युवा मामले विभाग के अधीन नेहरू युवा केंद्र पाली द्वारा स्थानीय युवा मंडलों के सहयोग से जोबा में दो दिवसीय ब्लॉक समूह स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री श्री अचलाराम मेघवाल ने शिरकत की उन्होंने युवाओं के जीवन में अनुशासन से ही सफलता के बारे में जागृत किया। शारीरिक शिक्षा उप जिला शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह राणावत ने युवाओं को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

युवा पार्षद एवं जिला युवा सलाहकार समिति सदस्य नारायण राईका ने कहा कि खेल केवल शारीरिक व्यायाम का एक साधन नहीं, बल्कि यह जीवन को एक नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण उपकरण है। जब हम खेलों में भाग लेते हैं, तो हम न केवल अपनी शारीरिक ताकत बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर भी अपने आप को सशक्त बनाते हैं और युवाओं को खेल से स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए प्रेरित किया।

जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी । ब्लाक स्वयंसेवक हितेश सोनी ने बताया कि कबड्डी में आना ने जोबा को और मांडीगढ़ ने गुड़ा आखिराज को मात दी। अचलाराम मेघवाल,बलबीर सिंह राणावत, भंवरलाल चौधरी, नारायण राईका ने टॉस करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूर्व आयुर्वेद मंत्री अचलाराम मेघवाल, शारीरिक शिक्षा उपजिला शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह राणावत, युवा पार्षद व जिला सलाहकार समिति सदस्य नारायण राईका सादडी, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, भगाराम दहिया, जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक श्रीमाली, प्रधानाचार्य प्रकाश मालवीय, निर्णायक के तौर पर धनाराम मोबासरा, दुर्गाराम जाट, गोपाराम, पप्पू मेवाड़ा, कृष्णकांत, मदन पुरी, एवं भामाशाह माणकराम देवासी, हकाराम, समेत कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रकाश मेवाड़ा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:20