द लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर के तत्वाधान में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लगातार फर्जी मुकदमें लगाए जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन व सौंपा गया ज्ञापन

द लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर के तत्वाधान में अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश वर्मा व महामंत्री राजीव यादव की अगुवाई पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लगातार फर्जी मुकदमें लगाए जाने व उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के खिलाफ न्याय भवन गेट पर किया गया धरना प्रदर्शन, व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य्मंत्री को संबोधित सौंपा गया ज्ञापन

इस प्रदर्शन में संपूर्ण लॉयर्स कमेटी ने एकत्रित होकर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर हो रही फर्जी कार्यवाही का पुरजोर विरोध जताया और पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश न लगाने व सुधार न करने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी है, इस प्रदर्शन पर कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री भी उपस्थित रहे,
धरने में सुरेन्द्र बाजपेई, गणेश दीक्षित, गिरधर द्विवेदी, नरेश चंद्र त्रिपाठी, रमाकांत मिश्रा, पुष्कर धर द्विवेदी, राकेश प्रसाद साहू, भानु प्रताप सिंह, आशीष पांडे, प्रेम शंकर मिश्रा, बुद्ध प्रकाश, सूर्य प्रकाश बाजपेई, यश कुमार शुक्ला, यादवेंद्र सिंह यादव, रश्मि गुप्ता, शिवम पांडेय, अवधेश सिंह तोमर, राजीव कुमार शुक्ला ज्योति शर्मा, बबलू पाल, कपिल दीप सचान, आदित्य सिंह, अविनाशचंद्र बाजपेई, सर्वेश कुशवाहा, दिनेश कुमार शुक्ला, शरद शुक्ला, रवि शंकर बाजपेई, संदीप सिंह, भानु प्रताप सिंह, अभिषेक तिवारी, विनय मिश्रा, शशिकांत पांडेय, प्रशांत मिश्रा एडवोकेट, चेतन श्रीवास्तव, आशु त्रिवेदी, आकाश मिश्रा, केशव तिवारी, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की लॉयर्स कमेटी, आगरा से राधा यादव, देवरिया से सिंहासन गिरी, लखीमपुर से अजय शुक्ला सहित सैकड़ों कीसंख्या में वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता रहे शामिल।







