Short News
नर्बेश्वर महादेव विकास संस्थान द्वारा आयोजित खाटू श्याम में होली महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन हुआ

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी में नर्बेश्वर महादेव विकास संस्थान द्वारा आयोजित खाटू श्याम में होली महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें आबूरोड के भजन कलाकार प्रदीप ठाकुर ने सुंदर खाटू श्याम के भजनों की प्रसूति दी जिसमें श्रोताओं को नाचने में मजबूर कर दिया भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद थे अंत में बाबा खाटू श्याम संग होली खेली गई ओर महिलाओं व पुरुषों ने श्याम के संग जमकर गुलाल होली का आनंद व प्रसाद लिया।
Read also रानी में खाटू श्याम मंदिर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन