NewsNational News

नवरात्रोत्सव की पैदलयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम भैरवनाथ के 1 क्विंटल दूध से बनी खीर का लगा भोग

पीपलू

रिपोर्ट – रवि विजयवर्गीय, टोंक

कस्बे के श्री भैरवनाथ मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व के तहत श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

रविवार को नवरात्रोत्सव के तहत कस्बे के श्रीचारभुजानाथ मंदिर से पूजा अर्चना के साथ श्रीभैरवनाथ मंदिर तक 91 वीं पैदलयात्रा गाजे-बाजे के साथ, हाथों में धर्म ध्वजा लिए हुए रवाना हुई। पैदलयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।

महेन्द्रसिंह राजावत ने बताया कि करीब 3 किमी तक पैदलयात्री नाचते-गाते हुए भैरव दरबार में पहुंचे। जहां भैरवनाथ पैदलयात्रियों की और से 1 क्विंटल दूध से साबुदाना की खीर के प्रसाद का भैरूजी महाराज को 108 दीपकों से महाआरती के साथ भोग लगाया गया। भोग के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

WhatsApp Image 2024 04 14 at 17.40.01
पीपलू – भैरवनाथ पैदलयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई 2022 से प्रत्येक रविवार को भैरवनाथ पैदलयात्रा का आयोजन चल रहा है। विशेष अवसरों पर विशाल पैदलयात्रा व प्रसादी के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, सरपंच कविता सैनी, संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी, महेन्द्र साहू, राजेश गौड़, राधेश्याम पाराशर, दिनकर विजयवर्गीय, रवि विजयवर्गीय, गोपाल गर्ग, ओमप्रकाश जैन, खेमचंद जैन, अरविंद त्रिपाठी, ओमप्रकाश, किशन सोनी, कृष्णकुमार जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

धार्मिक अनुष्ठान, सवामणी आयोजनों की रही धूम

चैत्र नवरात्र के चलते भैरवनाथ मंदिर में रविवार को धार्मिक अनुष्ठानों, सवामणी, जडूले आदि के आयोजनों की धूम रही। दिनभर श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। पंडित कैलाशचंद त्रिपाठी के सान्निध्य में यजमान राजाराम चौधरी, पंडित कौमुदी प्रसादी पारीक के सान्निध्य में ओमप्रकाश जैन ने विशेष पूजा अर्चना की। नवरात्र पर्व में जो भी भक्त सच्चे मन से माताजी, भैरूंजी, हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करता है उसके कष्टों का निवारण तथा कल्याण होता है। इसी तरह बगड़ी, संदेड़ा के बिजासन माताजी, पीपलू के माताजी मठ मंदिर, काशीपुरा बालाजी मंदिर, रानोली हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। इस मौके पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान, नायब तहसीलदार श्रीवद्र्धन शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बालकिशन शर्मा आदि ने भी भैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।


Sorry, there are no polls available at the moment.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button