पीपलू
कस्बे के श्री भैरवनाथ मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व के तहत श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
रविवार को नवरात्रोत्सव के तहत कस्बे के श्रीचारभुजानाथ मंदिर से पूजा अर्चना के साथ श्रीभैरवनाथ मंदिर तक 91 वीं पैदलयात्रा गाजे-बाजे के साथ, हाथों में धर्म ध्वजा लिए हुए रवाना हुई। पैदलयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।
महेन्द्रसिंह राजावत ने बताया कि करीब 3 किमी तक पैदलयात्री नाचते-गाते हुए भैरव दरबार में पहुंचे। जहां भैरवनाथ पैदलयात्रियों की और से 1 क्विंटल दूध से साबुदाना की खीर के प्रसाद का भैरूजी महाराज को 108 दीपकों से महाआरती के साथ भोग लगाया गया। भोग के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई 2022 से प्रत्येक रविवार को भैरवनाथ पैदलयात्रा का आयोजन चल रहा है। विशेष अवसरों पर विशाल पैदलयात्रा व प्रसादी के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, सरपंच कविता सैनी, संगठन महामंत्री रामबिलास सैनी, महेन्द्र साहू, राजेश गौड़, राधेश्याम पाराशर, दिनकर विजयवर्गीय, रवि विजयवर्गीय, गोपाल गर्ग, ओमप्रकाश जैन, खेमचंद जैन, अरविंद त्रिपाठी, ओमप्रकाश, किशन सोनी, कृष्णकुमार जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
धार्मिक अनुष्ठान, सवामणी आयोजनों की रही धूम
चैत्र नवरात्र के चलते भैरवनाथ मंदिर में रविवार को धार्मिक अनुष्ठानों, सवामणी, जडूले आदि के आयोजनों की धूम रही। दिनभर श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। पंडित कैलाशचंद त्रिपाठी के सान्निध्य में यजमान राजाराम चौधरी, पंडित कौमुदी प्रसादी पारीक के सान्निध्य में ओमप्रकाश जैन ने विशेष पूजा अर्चना की। नवरात्र पर्व में जो भी भक्त सच्चे मन से माताजी, भैरूंजी, हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करता है उसके कष्टों का निवारण तथा कल्याण होता है। इसी तरह बगड़ी, संदेड़ा के बिजासन माताजी, पीपलू के माताजी मठ मंदिर, काशीपुरा बालाजी मंदिर, रानोली हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। इस मौके पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान, नायब तहसीलदार श्रीवद्र्धन शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बालकिशन शर्मा आदि ने भी भैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
One Comment