News

नशा मुक्त युवा संकल्प के साथ सेन युवा एकता मंच का गरबा महोत्सव शुरू

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में गरबा प्रेमियों के लिए सेन समाज द्वारा सेन युवा एकता मंच के बैनर तले गरबा 2 का भव्य आगाज होटल हर्ष पैलेस में 3 दिवसीय आयोजन की शुरुआत हुई।

इस आयोजन में शहर के विभिन्न गरबा प्रेमी शामिल हुए सेन युवा एकता मंच मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन उपरेड़ा ने बताया कि गरबा महोत्सव का प्रथम दिवस होने के बावजूद भी भक्ति संस्कृति उत्साह का अद्भुत माहौल बन गया जो नशा मुक्त सेन समाज संकल्प के साथ माँ दुर्गा की आरती करते हुए जय दुर्गा माँ शेरा वाली माँ जयकारे के साथ शुरूआत की गई।

IMG 20250927 WA0010

प्रथम पूज्य श्री गणेश वंदना करते हुए जुनावास के अमित सेन की दोनों बेटियों अक्षिता और एंजेल ने दी शानदार प्रस्तुति दी उसके बाद मंच पर आसीन हुए मुख्य अतिथि, जिनमें दुर्गालाल सेन, मनोहर सेन, सुरेश कुमार सेन, महावीर रूपवर्षा, प्रेम सईवाल, ओम टुकड़वाल, रतन लाल सेन, सुरेश सेन, मुकेश सेन, जसराज सेन, शंकर सेन, बाबुलाल सेन, गोपीलाल सेन, बालूलाल सेन, महावीर सेन, प्रवीण सेन, रमेश सेन, भैरूलाल सेन, श्रवण सेन, गोपाल सेन, कैलाश सेन, सुरेश सेन और दिलखुश सेन शामिल रहे मुख्य अतिथियों के आगमन मंच आसीन के बाद सभी का उपहारणा, गरबा महोत्सव प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया उसके बाद दशम सेवा समिति पुर टीम द्वारा महाकाल की आरती का भव्य आयोजन किया गया सेन समाज द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में एंकर दीपशिखा द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पहले महिला वर्ग, ओर फिर कपल गरबा, के पश्चात भक्ति भजनों के साथ सभी ने आयोजित गरबा कार्यक्रम का आनंद लिया।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे के साथ गरबा खेलकर आनंद उठाया और देवी दुर्गा की आराधना की अंत में बेस्ट गरबा खेलने वाले का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में फूड स्टॉल और सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहे, जहां लोगों ने जमकर मस्ती की और यादगार तस्वीरें खींचीं अंत में सेन विकाश सेन पांसल ने सभी से आग्रह किया गया कि कल फिर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हों और गरबा महोत्सव का भरपूर आनंद ले सकें

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button