नामांकन वृद्धि को लेकर सादड़ी में CRC प्रथम के विद्यालयों की अहम बैठक सम्पन्न
ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने का लिया गया संकल्प

सादड़ी। CRC प्रथम के अधीनस्थ विद्यालयों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूसीईईओ प्रथम छगनलाल भाटी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय क्षेत्र में नामांकन वृद्धि, ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान तथा उन्हें पुनः शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करने की रणनीति तैयार करना था।
बैठक में छगनलाल भाटी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विद्यालय क्षेत्र में आने वाले अनामांकित एवं विद्यालय छोड़ चुके बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनः स्कूल से जोड़ने के लिए ठोस पहल करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस बैठक में विभिन्न विद्यालयों के अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: महेन्द्र देवपाल, प्रधानाचार्य, मीठालाल बोराणा, प्रधानाचार्य, नरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ व्याख्याता, महेन्द्र कुमार रावल, कानाराम सोलंकी, प्रवेश प्रभारी, शिवपाल सिंह, सह प्रभारी थे।
CRC प्रथम के समन्वयन में आयोजित इस बैठक में आगामी प्रवेश महोत्सव की रूपरेखा भी साझा की गई। यह महोत्सव 8 मई से 10 मई 2025 तक हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। साथ ही, प्रवेशोत्सव के दो चरण निर्धारित किए गए:
- पहला चरण: 15 अप्रैल से 16 मई 2025
- दूसरा चरण: 1 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नामांकन अभियान के दौरान जनजागरूकता, घर-घर संपर्क, और समुदाय की सक्रिय भागीदारी से बच्चों को विद्यालय में लाने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा विभाग इस पहल को शिक्षा की universal पहुँच की दिशा में एक सशक्त कदम मान रहा है, जिसका उद्देश्य है — “हर बच्चा, स्कूल में।”
аккаунт для рекламы продажа аккаунтов
маркетплейс аккаунтов соцсетей https://marketplace-akkauntov-top.ru/
гарантия при продаже аккаунтов https://magazin-akkauntov-online.ru/
маркетплейс аккаунтов https://ploshadka-prodazha-akkauntov.ru/
магазин аккаунтов маркетплейс аккаунтов
заработок на аккаунтах гарантия при продаже аккаунтов
продать аккаунт маркетплейс для реселлеров
Account Catalog Marketplace for Ready-Made Accounts
Website for Buying Accounts Account Purchase
Account Trading Ready-Made Accounts for Sale
Gaming account marketplace Verified Accounts for Sale
Account Catalog Accounts marketplace
Database of Accounts for Sale Online Account Store
Profitable Account Sales Account Buying Service