नारी शक्ति के सम्मान के संकल्प के साथ सेन युवा एकता मंच का गरबा महोत्सव आयोजन

भीलवाड़ा में सेन युवा एकता मंच द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का द्वितीय दिवस होटल हर्ष पैलेस ग्राउंड में बहुत ही धूमधाम से खेला गया इस दिन भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गरबा की धूम में भक्ति की शक्ति के माहौल का आनंद लिया सेन युवा एकता मंच के गौतम खटोड़ संस्था प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर सेन समाज में अच्छा खास रुझान ओर समर्थन प्राप्त हो रहा है जिसके चलते द्वितीय दिवस पर माता रानी गरबा पांडाल पूरा भर गया जो कि इस बात का समर्थन करता है सेन युवा एकता मंच एडवोकेट सुनील खलवा कार्यक्रम संयोजक ने मुख्य अतिथियों श्री विट्ठल शंकर जी अवस्थी पूर्व विधायक भीलवाड़ा, श्रीमती लक्ष्मी देवी सेन पार्षद नगर निगम, गोपाल तेली जिला उपाध्यक्ष भाजपा, मनीष जांगिड जिला कार्यसमिति सदस्य, राजेश सेन पूर्व ओबीसी मोर्चा, लालकृष्ण सेन विधायक प्रतिनिधि मांडल,यशोवर्धन सेन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा संगठन, संजय सेन उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन, लादू लाल सेन पुर सेन वेलफेयर सोसाइटी संस्थापक सदस्य और गोविंद सेन अध्यक्ष शोरकार वेलफेयर सोसाइटी, रवि सेन उदयपुर, राजकुमार सेन पुर,श्रीमती हंसा सेन नारायणी सेना, श्रीमती दीपलता सेन नारायणी सेना सभी अतिथियों का प्रवेश द्वारा से ढोल, और पुष्प वर्षा के साथ सभी को मंच पर आसीन करवाते हुए सभी का समिति सदस्यों द्वारा बारी-बारी परिचय के साथ सम्मान करवाते हुए उपहारणा,प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत,सम्मान किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी ने समस्त सेन समाज द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि सेन युवा एकता मंच की पूरी टीम द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही शानदार और भव्य तरीके से की गई है उन्होंने आगे कहा कि आयोजन समिति के श्री सुनील खलवा द्वारा इस कार्यक्रम को केवल 3 दिनों तक सीमित न रखकर पूरे 9 दिनों तक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने मोबाइल टॉर्च जलाकर जोरदार समर्थन दिया,जो कि सराहनीय है श्री अवस्थी ने आयोजन की मर्यादा और भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है उन्होंने पूरी कार्यकारिणी टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफल हो रहा है कार्यक्रम के समापन पर, बेस्ट वेशभूषा और सुन्दर गरबा खेलने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर, सेन युवा एकता मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके गरबा नृत्य कौशल की प्रशंसा कीपुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही, आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और आगामी कार्यक्रमों में भी सहयोग की अपेक्षा की











