नितोड़ा पंचायत में गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
पिंडवाड़ा तहसील के अधिकारी पहुंचे धरना स्थान पर गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण की ली जानकारी
- नितोड़ा सिरोही
माधुराम प्रजापत
सिरोही जिले के नितोड़ा ग्राम पंचायत के नितोड़ा गांव की गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ग्राम पंचायत परिसर में दिया गया। गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर 28 अगस्त को नितोड़ा गांव पूर्णतया बंद रहा। धरना प्रदर्शन में गांव के पुरुष और महिलाएं शामिल हुई। धरने को लेकर पिंडवाडा तहसील का प्रशासन हरकत में आया और भावरी उप तहसीलदार जब्बरसिंह और सरूपगंज थाना प्रभारी कमलसिंह धरना स्थल पर पहुंच कर नितोड़ा की गोचर भूमि पर हुएं अतिक्रमण की जानकारी ली।
साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया की गोचर भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन और ग्रामीणों के संयुक्त रूप से मिलकर 5 सितंबर को हटाने के लिए समय निर्धारित किया है। उप तहसीलदार जब्बरसिंह और थानाधिकारी कमलसिंह ने गोचर भूमि में हुए अतिक्रमण के लिए अनिश्चितकालीन धरने को आश्वासन के बाद बंद करवाया। इस मौके पर ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच ज्योत्सना पुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वर रावल, भावरी आरआई किशोर रावल समेत नितोड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।