नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर सरपंच चंदा देवी पद से बर्खास्त

प्रभुलाल लोहार, भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले नांदशा गांव की सरपंच चंदा देवी पर पद के दुरुपयोग और नियमों के विरुद्ध पट्टे जारी करने के आरोप साबित होने पर उन्हें सरपंच पद से हटा दिया गया है।
शिकायतकर्ता विक्रम सिंह चुंडावत (निवासी नांदशा) ने आरोप लगाया था कि सरपंच चंदा देवी द्वारा पिछले कई दिनों से गंभीर अनियमितताएँ और घोटाले किए जा रहे थे। इस संबंध में की गई जांच में, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा की रिपोर्ट में यह स्पष्ट पाया गया कि सरपंच चंदा देवी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों के विपरीत पट्टे जारी किए।

जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए सरपंच चंदा देवी को पद से हटा दिया है।
जिला कलेक्टर के आदेश क्रमांक 1841 दिनांक 24 जनवरी 2025 के तहत उक्त ग्राम पंचायत में प्रशासक नियुक्त किया गया है।
वहीं, विभागीय आदेश क्रमांक 1352/4345 दिनांक 11 फरवरी 2025 की पालना करते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लागू कराया है।










