News

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 175 से ज्यादा लाभान्वित

41 लोगों के मोतियाबिंद ऑपेरशन

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई।

फोरम के महासचिव अतुल गोयल व जनसंपर्क अधिकारी विष्णु पारीक ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 150 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 41 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया।शिविर में डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ नरपत सिंह राजपूत,अमोल पाटिल, राकेश कनोजिया, प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप, विनोद पवार, प्रदीप दास, सुवर्णा गावित ने सेवाएं दी।

WhatsApp Image 2025 02 07 at 7.30.13 PM 1

शिविर का उद्घाटन एंड सचिन नाईक ने किया।अतिथि रमेश बंबोरी,भवन निर्माता संदीप गोम्स, सुनीता भोईर थे।इस अवसर पर रुबीना हाईस्कूल के प्रिंसिपल एडविन डिसूजा,भवन निर्माता संजय गोम्स, राहुल यादव, सूंदर कोनार,प्रमोद देठे, राजन भोसले,उमेश शिंदे,संगीतकार दिलीप पुनमिया आदि उपस्थित थे।

फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आभार व्यक्त किया व बताया कि अगला शिविर 7 मार्च को होगा। अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210 / 70216 80554 पर संपर्क करें।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button