उत्तर प्रदेश

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला कार्यकारिणी चुनाव रहा ऐतिहासिक, मतगणना के बाद आए नतीजे


नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कानपुर जिला कार्यकारिणी चुनाव 2025 “द लॉयर्स एसोसिएशन ग्राउंड हॉल कचेहरी परिसर” कानपुर में मतदान प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला, इसके बाद शाम 5 बजे से 8 बजे तक मतगणना प्रक्रिया जारी रही । चुनाव में 24 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर भाग लिया था ।

मतगणना 6 राउंड पर हुई और मतगणना के आधार पर पदाधिकारियों के निर्वाचित होने की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर अमित कुमार प्रथम एवं के के द्विवेदी द्वितीय स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद पर हामिद हुसैन प्रथम, अजय कुमार तिवारी द्वितीय व मनीष कुमार सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महामंत्री पद पर एसपी सिंह ने प्रथम स्थान व राज बहादुर धुरिया ने द्वितीय स्थान एवं मोहम्मद शादाब ने तीसरे स्थान प्राप्त किया ।

जिला संगठन मंत्री पद पर विष्णु कुमार प्रथम स्थान व विवेक श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । प्रचार मंत्री पद पर बबिता वर्मा प्रथम स्थान पर व सीमा श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रही । सूचना मंत्री पद पर शिवांगी वर्मा प्रथम व आकाश को मिला दूसरे स्थान पर रहे। मीडिया प्रभारी पद पर मो. आमिर हुसैन प्रथम स्थान पर व शैलेंद्र शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला कार्यकारिणी (प्रथम)पद पर नितिन कुमार ने प्रथम स्थान व अनंत त्रिवेदी ने दूसरा स्थान एवं भीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । जिला कार्यकारिणी (द्वितीय ) पर रोहन गौतम ने प्रथम स्थान व विजय कुमार श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान व पंकज निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जिला मंत्री पद पर सौरभ वर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र कुमार वर्मा निर्विरोध चुके गए। यह चुनाव बड़ा ही रोचक, निष्पक्ष व पारदर्शी रहा । चुनाव संचालन समिति, व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित मतदाताओं को धन्यवाद दिया ।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला कार्यकारिणी चुनाव हेतु 7 सदस्यीय टीम गठित की गई थी इसके साथ ही चुनाव सुरक्षा समिति में लगभग 20 अधिवक्ता पैनल कमेटी में शामिल थे इसके साथ ही अन्य चुनाव परिसर देखरेख देख रेख हेतु भी कमेटी गठित की गई है। उक्त चुनाव परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा व द लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा पूर्णतया सुरक्षा के साथ पूरा सहयोग किया गया।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब का यह एक ऐसा ऐतिहासिक चुनाव था जो पूर्णतया निष्पक्ष, पारदर्शी के साथ साथ निर्विवाद रहा । जहां चुनाव व्यवस्था, सुरक्षा व चुनाव को लेकर कोई प्रश्नचिन्ह देखने को नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:40