नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा फतेहपुर जिला कमेटी का किया गया गठन, पदाधिकारियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
शाह आलम वारसी को पुनः जिला अध्यक्ष फतेहपुर पद की मिली जिम्मेदारी, पत्रकारों में खुशी का माहौल
फतेहपुर जिले के शाह कस्बे में आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब जिला कमेटी द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, वरिष्ठ पत्रकार जागेश्वर फौजी एवं विशिष्ठ अतिथि कानपुर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कटियार ने उपस्थित नव मनोनीत फतेहपुर जिला कमेटी गठन का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष शाह आलम वारसी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करके प्रारंभ किया । इस दौरान फतेहपुर इकाई के नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रेस क्लब के सभी सदस्यों व उनके परिजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा, जिससे इलाज में छूट मिलेगी। राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार ने सभी को कानून के दायरे में निडर व निर्भीक पत्रकारिता करने की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि किसी की पत्रकार की सच्ची आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार जागेश्वर फौजी ने सभी नव मनोनीत जिला कमेटी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आश्वाशन दिया कि समाज व देश हित में कार्यरत नेशनल मीडिया प्रेस क्लब से जुड़े सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के सुख दुःख में मैं बराबर साथ दूंगा और जिला कमेटी जो भी कार्यक्रम, बैठक उनके फौजी कांप्लेक्स में जब भी करना चाहे निशुल्क कर सकती है इसके साथ ही बैठक/कार्यक्रम में होने वाले खर्च में पूर्ण सहयोग उनका रहेगा । सभी को संगठन द्वारा प्रदान किए गए पद की ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं । आप सभी ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन करें हम 24 घंटे आपके साथ है।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कमेटी द्वारा युवा पत्रकार शाह आलम वारसी को पुनः जिला अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों में शराफत खान को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद हारून व विवेक कुमार एवं उस्मान खान को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया । वहीं एडवोकेट अभिषेक कुमार को जिला महासचिव के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही श्याम स्वरूप को जिला प्रचार मंत्री, संगठन के जिला वित्तीय प्रबंधन के लिए गुलाब हुसैन को कोषाध्यक्ष, संतोष कुमार को जिला मीडिया प्रभारी, सन्तोष कुमार प्रजापति को जिला मीडिया प्रभारी ग्रामीण, रामदेव गुप्ता को सदर तहसील अध्यक्ष, इमरोज को तहसील सदर उपाध्यक्ष पदभार सौंपा गया । मोइन खान को जिला संगठन मंत्री और अन्नू वर्मा को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, नदीम सिद्दीकी, को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई । वहीं डॉक्टर शिवकरन, अजय कुमार,अतुल कुमार को जिला मंत्री बनाया गया एवं जिला व्यवस्था मंत्री फाजिल अंसारी, कार्यकारणी सदस्य के रूप में मोहम्मद फरहान आलम को संगठन में शामिल किया गया है। वहीं सदर तहसील स्तर पर शिव कुमार को तहसील महासचिव और अब्दुल हमीद की तहसील मीडिया प्रभारी बनाया गया है । कार्यक्रम में सदस्य के रूप में आशीष कुमार, सुरेंद्र, निखिल, रमाकांत को मनोनीत किया गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री शाह आलम वारसी ने कहा कि नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए कार्यरत है। नई जिम्मेदारियों के साथ पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। इस आयोजन में पत्रकारों और मीडिया जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।