नेहरू युवा मंडल बबराणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की पांच सुत्रीय विकास की मांग

- बनेड़ा
बनेड़ा क्षैत्र के बबराणा ग्राम पंचायत क्षैत्र में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर रविवार को नेहरू युवा मंडल बबराणा के बैनर तले अध्यक्ष बबलु जाट ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर पांच सुत्रीय विकास की मांग की।बबलु जाट ने बताया कि बबराणा बड़ा गांव होते हुए भी यहां पशु चिकित्सालय उपलब्ध नहीं है जिसके कारण किसानों को पशुओ की हारी बीमारियों के लिए बनेड़ा ले जाना पड़ता है ।

वहीं मुख्यमंत्री जी से गुलाबपुरा सांगानेर स्टेट हाईवे का सुधार करायें जाए , ग्राम पंचायत क्षैत्र में एक सामुदायिक भवन बने जिससे सामाजिक कार्यों में ग्रामवासियों को सुविधा मिले ,बने ईन पाच ओर काम की माग की , गोपालपुरा में सामुदायिक भवन,एक आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाए , देवनारायण मंदिर पर एक सराय की सुविधा मिले ,इतिआदि कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया ।















