पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, वार्ड निर्धारण का फॉर्मूला कलेक्टरों को भेजा

जयपुर। पंचायती राज विभाग ने प्रदेश में प्रस्तावित पंचायत चुनावों की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के लिए वार्ड निर्धारण का फॉर्मूला सभी जिला कलेक्टरों को भेज दिया है। इसके तहत 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों, 450 पंचायत समितियों और 41 जिला परिषदों में वार्ड तय किए जाएंगे। हाईकोर्ट की ओर से 15 अप्रैल तक चुनाव कराने की समय-सीमा तय किए जाने के बाद विभाग ने यह प्रक्रिया तेज कर दी है।
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत में 3 हजार की आबादी पर 7 वार्ड होंगे। इसके बाद हर अतिरिक्त 1 हजार आबादी पर 2 वार्ड और बढ़ेंगे। यानी 4 हजार आबादी वाली ग्राम पंचायत में वार्डों की संख्या 9 हो जाएगी।

पंचायत समिति स्तर पर 1 लाख की आबादी पर 15 वार्ड निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद हर अतिरिक्त 15 हजार आबादी पर 2 वार्ड और जोड़े जाएंगे। इस फॉर्मूले के तहत वार्डों की संख्या 15 से बढ़कर 17, 19, 21 तक हो सकती है। वहीं जिला परिषदों में 4 लाख की आबादी पर 17 वार्ड होंगे और इसके बाद हर अतिरिक्त 1 लाख आबादी पर 2 वार्ड बढ़ेंगे।
प्रदेश में हालिया पुनर्गठन के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 14,635 हो गई है। वहीं 85 नई पंचायत समितियों के गठन के बाद कुल संख्या 450 पहुंच गई है। 41 जिलों में पहली बार नए जिलों में भी जिला परिषद चुनाव कराए जाएंगे।
इधर, पंचायत समिति मुख्यालयों की दूरी को लेकर विवाद भी सामने आ रहा है। नागौर सहित कुछ जिलों में ग्रामीणों को पंचायत समिति तक पहुंचने के लिए 40 से 60 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ रहा है। सरपंच संघ ने इसका विरोध करते हुए सरकार की 20 ग्राम पंचायतों पर एक पंचायत समिति बनाने की घोषणा के पालन की मांग उठाई है।












