शाहपुरा न्यूजNews

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया रहे शाहपुरा दौरे पर, शम्भूपुरा ग्राम में तुलसी गौशाला का शिलान्यास

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

शाहपुरा, पेसवानी।  पंजाब के माननीय राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया रविवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में स्थित तहनाल के शम्भूपुरा ग्राम में आयोजित, तुलसी गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए ।

कार्यक्रम में कटारिया ने शम्भूपुरा के निवासी बालुराम कुमावत के परिवार की 10 बीघा ज़मीन गौसेवा के पुण्य कार्य हेतु प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की साथ ही बालू राम की माता जी श्रीमती तुलसी देवी को गौशाला स्थापित करने के विचार को वास्तविक रूप देने के लिए साधुवाद अर्पित किया |

कटारिया ने तुलसी गौशाला को गौसेवा की दिशा में नए आयाम स्थापित करने की शुभकामनाएं दी | कटारिया ने पशुओं के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी सभा को संबोधित किया | कटारिया ने अपने संबोधन में गोहत्या प्रतिबंध पर ज़ोर देते हुए नई पीढ़ी को गौमाता के सेवा के लिए प्रेरित किया |

कार्यक्रम में डेरी एवं पशुपालन मंत्री जोगाराम कुमावत ने सभा को संबोधित करते हुए गौमाता की सेवा में तत्पर रहते हुए गायो के संरक्षण की बात कही | उन्होंने सभा को पशु सेवा के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर 1962 सहित मंगला पशु बीमा योजना इत्यादि से अवगत करवाया | कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल एवं शाहपुरा एम एल ए डॉ लालाराम बैरवा ने भी अपने विचार व्यक्त किए | कार्यक्रम के दौरान उदयपुर नगर निगम महापौर जी एस टांक , शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी , आरएसएस के सुरेश सहित जनप्रतिनिधिगण तथा कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे |

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:41