बड़ी खबरराजस्थान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

नोहर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आज चाचान धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतमाता आश्रम के महंत रामनाथ अवधूत एवं पूर्व प्रदेश मंत्री काशीराम गोदारा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत रामनाथ अवधूत और काशीराम गोदारा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उपाध्याय जी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए ‘अंत्योदय’ का विचार दिया था, जो आज भी प्रासंगिक है। उनका समर्पित जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और हमें उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा में जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पारीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, महेश भूकरकेवाला, महामंत्री प्रद्युमन व्यास, श्रवण कुमार रैगर, ओम सुथार, श्रीकृष्ण सोनी, नंदलाल वर्मा, दाताराम जांगिड़, कृष्ण जोशी, उमाशंकर खदरिया, अदरीश गौरी, हरी सिंह चौधरी, देवीलाल पारीक, मालचंद जोशी, पंकज पारीक, सुरेंद्र सीवर, विनोद सोनी, महेंद्र पूनिया, मोहम्मद अली, दिनेश अग्रवाल, अमित सांखी, रामेश्वर राजोतिया, अमित ढूंढानी, दशरथ गौड़, विजय पाल स्वामी, कुतुबुद्दीन, हुसैन चावली, हरीश शर्मा, अजीत राठौड़, कन्हैया लाल सैनी, शुभम, श्रवण चारण, दुर्गेश कंकर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करने और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि ‘एकात्म मानववाद’ की अवधारणा केवल आर्थिक विकास ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और स्वावलंबन को भी बढ़ावा देती है।

समापन पर दी गई श्रद्धांजलि

अंत में उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
00:05