परोपकारिणी सभा अजमेर के ऋषि मेले से बोद्धिक ज्ञान एवं प्रेरणा ग्रहण लोटा आर्य समाज का प्रतिनिधि मण्डल
@ घेवरचन्द आर्य पाली
पाली सोमवार 21 अक्टूबर।
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज की उतराधिकारी परोपकारीणी सभा अजमेर द्वारा आयोजित ऋषि मेले में आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य एवं अध्यक्ष दिलीप परिहार के नैतृत्व में अजमेर गया पाली का 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर बोद्धिक ज्ञान एवं प्रेरणा ग्रहण कर रविवार मध्यरात्रि पाली लोट आया।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि ऋषि मेले में स्वामी ओमानन्द महाराज गुरुकुल आबूरोड, स्वामी देवव्रत प्रधान संचालक आर्य वीर दल भारत, मुनि सत्यजीत महाराज गुरुकुल रोजड़, आचार्य डां. कमलेश कुमार अहमदाबाद, आचार्य नन्द किशोर ऋषि उद्यान सहित कई विद्वानों और संत महात्माओं के साक्षात दर्शन कर आर्शीवाद लिया।
इसके अलावा गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े सहित कई आर्य नेताओ विद्वानों संन्यासियों वानप्रस्थियों विदूषियो से बोद्धिक ज्ञान श्रवण किया। साथ ही यज्ञ वेदी पर बैठकर यज्ञ में आहुतियां प्रदान कर ऋषि दयानन्द को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए वेदोक्त मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
अजमेर जानें वाले प्रतिनिधि मंडल में आर्य समाज पाली से- संरक्षक मोहनलाल आर्य दर्जी, मंत्री विजयराज आर्य, कोषाध्यक्ष शिवराम प्रजापत, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, विधि सलाहकार कुन्दन चौहान, भजनोपदेशक ज्ञानाराम आर्य, प्रमोद बंजारा, राजाराम सैन, आर्य वीर दल से- संरक्षक धनराज आर्य, अध्यक्ष दिलीप परिहार, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाड़ा, सचिव हनुमान आर्य, संचालक भरत कुमावत, दिव्यांश मेवाड़ा, सिद्धार्थ आर्य, महिला आर्य समाज से- उप प्रधाना निर्मला मेवाड़ा, सदस्य प्रतिभा जांगिड़, पवन चौहान, अक्षरा चौहान, रिद्धि आर्या, वैशाली चौहान आदि मोजूद रहे ।