पर्यावरण दिवस बाली कोर्ट में न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने पौधारोपण

बाली में कोर्ट परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनलाल बालोटिया और सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार बाकोलिया ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने के प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बार मंडल अध्यक्ष दुदाराम चौधरी समेत कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे।
विक्रम सिंह सोलंकी, जयकिशोर, मुल सिंह यादव, विजयराज चौधरी, सोहन सिंह सोलंकी , पैनल अधिवक्ता ओम प्रकाश दवे सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ग्राम पंचायत धणी के चामुंडेरी मेडतियान में गवई तालाब के पुनर्जीवन का कार्य कर्मभूमि से मातृभूमि योजना और वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत किया गया जा रहा हैं टीम लीडर अमित कुमार ने पूजन के साथ कार्य का शुभारंभ किया।