News

पर्यावरण संरक्षण की मिसाल: 297वें सप्ताह भी जारी रहा सेवा-श्रम अभियान

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा निरंतर सेवा-श्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में 297वें सप्ताह रविवार 21 दिसंबर 2025 को बनेड़ा-गुलाबपुरा रोड स्थित श्रवण-संपत सोपरिया के कुएं पर बने पो की व्यापक सफाई की गई। संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले पो को पूरी तरह खाली कर उसमें जमा मलवा एवं काई को एसिड से साफ किया गया। इसके बाद पानी से अच्छी तरह धुलाई कर कल्ली की पुताई की गई, जिससे पो को पुनः उपयोग योग्य बनाया जा सके।

IMG 20251221 WA0052

इस पुनीत कार्य में मुरली मनोहर व्यास, दीपक सिंह, छगन रेगर, नंदकिशोर माली (फौजी), अरुण चंद्र देराश्री, सोहनलाल बेरवा, सत्यनारायण शर्मा, देवीलाल माली (उपसरपंच), सरदार सिंह कानावत, बालकृष्ण सोडानी, भेरूलाल दमामी, रमेश चंद्र कोली, उमेश चंद्र छिपा, मनोज काबरा, प्रकाश चंद्र कुमावत, सुभाष चंद्र तंबोली, अमर सिंह पंवार, संपत माली (सरपंच), नंदलाल तेली, श्रवण माली, दिनेश कुमार रेगर, सांवरलाल जाट एवं सुंदर सिंह चौहान सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। संस्थान पदाधिकारियों ने बताया कि यह सेवा-श्रम अभियान हर मौसम में निरंतर चलता रहेगा और आने वाले समय में भी जल स्रोतों व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button