पलिया स्टेशन पर रेल संचालन बंद होने पर विरोध तेज

- लखीमपुर खीरी।
Vishwajit Mishra
शुक्रवार को पलिया में भाकपा (माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा की संयुक्त बैठक इंदिरा नगर स्थित कामरेड कमलेश राय के आवास पर हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष और “रेल चलाओ, क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति” के संयोजक कामरेड कमलेश राय ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल पलिया से रेल संचालन बंद ही नहीं किया, बल्कि पूरे क्षेत्र को बर्बादी की ओर धकेलने का काम किया है।

उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट ने साफ कहा है कि पलिया से रेल संचालन बंद करने का कोई आदेश नहीं है। इसके बावजूद रेलवे ने सेवाएं रोक रखी हैं। अदालत ने भी अधिकारियों को रेल संचालन बहाल करने का निर्देश दिया है, लेकिन सरकार और रेलवे की निष्क्रियता जनता के खिलाफ नीतियों को दिखाती है।
कामरेड राय ने कहा कि योगी और मोदी सरकार की यह जनविरोधी तानाशाही अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मजदूरों, किसानों और व्यापारियों से अपील की कि वे 20 सितंबर, शनिवार को अधिक से अधिक संख्या में पलिया पहुंचकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएं।
बैठक में ऐपवा की जिला अध्यक्ष कामरेड आरती राय, भाकपा (माले) जिला कमेटी सदस्य कामरेड रामकिशन, हरिनाथ, महमूद, रमाशंकर, शुभम और रंगीलाल समेत कई लोग मौजूद रहे।












