पश्चिमी टुंडी के मनियांडीह तहसील कचहरी की जमीन में दबंगों का कब्जा अंचल कार्यालय मौन
- टुंडी
टुंडी प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र मनियांडीह स्थित कल्याण विभाग द्वारा निर्मित तहसील कचहरी के जमीन में दबंगों द्वारा दिन के उजाले में कब्जा कर अपना निजी मकान बनाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत मनियांडीह में कल्याण विभाग द्वारा निर्मित तहसील कचहरी के जमीन जिसका मौजा नंबर 77 खेसरा संख्या 667 रकवा कुल 7 डी के बगल जमीन में इन दिनों कुछ दबंगों द्वारा दिन के उजाले में कब्जा कर अपना निजी मकान बनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मजेदार बात तो यह है कि इतना बड़ा कारनामा के बाद भी अंचल कार्यालय टुंडी ने मौन रूप धारण कर लिया है।मनियांडीह के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा इस विषय को लेकर मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति, टुंडी प्रमुख के पास आवेदन दिया गया है फिर दबंगों का इतना जबरदस्त पकड़ है कि जनप्रतिनिधि भी उधर झांकने की जरुरत नहीं समझते अंतिम में सभी ग्रामीण उपायुक्त धनबाद को एक आवेदन प्रेषित किया है कारवाई नहीं होने पर ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
समाजसेवी सह साक्षरता कर्मी सुबोध पंडित द्वारा आवेदन की प्रति प्रभात मंत्र संवाददाता को भेजकर समाचार प्रकाशित कर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का आग्रह किया गया है ताकि सरकारी जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जा पर रोक लग सके।
Thanks for every other informative website. The place else could I get that kind of info written in such a perfect manner? I’ve a project that I’m just now working on, and I’ve been on the look out for such info.