Education & Career

पारेख के प्रेरक जीवन से प्रेरणा लेकर संस्कार युक्त शिक्षा दे – राजपुरोहित

  • सादड़ी।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

शिक्षा समाज और राष्ट्रोत्थान का मार्ग है, शिक्षा परिवर्तन की संवाहक है, शिक्षक रत्न स्वर्गीय रणवीर सिंह पारेख पर समूचे शिक्षा जगत को गर्व है।


हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर संस्कार युक्त शिक्षा दे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रयास इस दृष्टि से अनुकरणीय व अभिनंदनीय है। उक्त उद्गार राजकीय महाविद्यालय बाली के प्राचार्य आईदान सिंह राजपुरोहित ने स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास सादड़ी के तत्वावधान में आयोजित रणवीर सिंह पारेख व्याख्यानमाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किए। राजपुरोहित ने कहा कि आज सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने रणवीर सिंह पारेख की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ शिक्षा जगत को दिया है,इनका शैक्षिक व सहशैक्षणिक अवदान प्रशंसनीय है।ये रणवीर सिंह पारेख के विचारों को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर दिलीप पारेख,हेमंत पारेख, रजनी कान्त बदामिया ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की।

सरस्वती पूजन व रणवीर सिंह पारेख की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कन्हैयालाल ने बीज भाषण दिया तथा रणवीर सिंह पारेख के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। आईदान सिंह राजपुरोहित ने व्याख्यान दिया तथा रणवीर सिंह पारेख के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रणवीर सिंह पारेख के सहयोगी रहे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दुर्गा दान चारण ने रणवीर सिंह पारेख से जुड़े संस्मरण सुनाए।इस अवसर पर दिलीप पारेख हेमंत पारेख निर्मला पारेख मधु पारेख के करकमलों से विज्ञान शिक्षक हेमंत कुमार गर्ग देमबो राउमावि, कविता कंवर पीएम धनराज बदामिया राबाउमावि, सोलंकी दीपिका आदर्श विद्यालय, नीरु कुंवर सनराइज पब्लिक स्कूल तथा रविन्द्र कुमार चौधरी राउप्रावि नं 2 को उनकी श्रेष्ठ शैक्षणिक सहशैक्षणिक उपलब्धियों के लिए रणवीर सिंह पारेख शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।

DSC 6335

इस अवसर पर पारेख परिवार द्वारा एडवोकेट मदन लोहार, दुर्गा दान चारण, पेंशनर समाज अध्यक्ष जीवराज लोहार, मोहनलाल सोलंकी, भगवान लाल पुआलसा ,किरण जैन पुणे,सेवा निवृत्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कूपाराम पंवार तथा विद्यालय स्टाफ का भी बाहुमान किया गया। मनीषा ओझा ने आभार व्यक्त किया। सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी व मनीषा सोलंकी ने समारोह की व्यवस्थाएं संभाली।इस अवसर पर सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल, भारत विकास परिषद के ओमप्रकाश बोहरा,श्याम कुंवर,राजेश पुरी,लाभ शंकर तिवारी,अशोक जैन समेत कई प्रबुद्ध जन व महावीर प्रसाद,वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा केनाराम गजेन्द्र सिंह पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।

इससे पहले रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के तहत पारेख परिवार के सदस्यों दिलीप पारेख हेमंत पारेख निर्मला पारेख मधु पारेख रजनी कान्त बदामिया ने आईदान सिंह राजपुरोहित व विजय सिंह माली के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उल्लेखनीय है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास शिक्षा संस्कृति के उत्थान के माध्यम से राष्ट्रोत्थान में जुटा हुआ अखिल भारतीय संगठन है जो शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख की स्मृति में प्रतिवर्ष 1-7जुलाई तक स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में शिक्षा सप्ताह का आयोजन करता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button