National NewsNewsReligious

पाली जिले के नारलाई गांव में हवन यज्ञ एवं वेद प्रचार की धूम, आज होगी हवन की पुर्णाहुति

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
@ घेवरचन्द आर्य पाली
  • पाली बुधवार 13 नवम्बर।

पाली जिले के नारलाई गांव मे आर्ष गुरुकुल आबू पर्वत के कुलाधिपति स्वामी ओमानंद महाराज एवं आर्य कन्या गुरुकुल की आचार्या सूर्यादेवी चतुर्वेदा के सनिध्य में आयोजित हो रहे हवन एवं वेद प्रचार कार्यक्रम में आर्य जगत के अन्तर्राष्ट्रीय भजनोपदेशक कुलदीप सिंह आर्य अपनी भजन मंडली के साथ श्री कंठ से ऋषिवर दयानन्द और ईश्वर महिमा के ज्ञानवर्धक भजनों प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समूह को वेदामृत पान करवा रहे हैं।

आयोजक रामाराम आर्य पुत्र गमना राम चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन आठ से नौ बजे तक आचार्या सुर्यादेवी चतुर्वेदा के ब्रह्मात्व में गुरुकुल की कन्याओं द्वारा हवन करवाया जा रहा है। मंगलवार 12 नवम्बर को प्रात 8 बजे से 9 बजे तक प्रातःकालीन हवन 9 से 12 बजे तक वेद जागरण शोभायात्रा, शाम को 4 से आठ बजे तक वैदिक संगोष्ठी एवं भजन उपदेश हुए।

WhatsApp Image 2024 11 13 at 7.06.58 PM

उन्होंने बताया कि आज बुधवार 13 नवम्बर को 8 से 9 बजे तक हवन प्रवचन 9 से 12 बजे तक आधुनिक समय में गुरूकुल शिक्षा एवं संस्कारों का महत्व विषय पर उद्बोधन, सायं 4 से 6 बजे तक गुरुकुल के ब्रह्मचारीयो ब्रह्मचारिणियों द्वारा व्यायाम एवं कला के हैरत अगेज प्रर्दशन किये गये जिसको देखकर ग्रामवासी आश्चर्यचकित एवं दंग रह गये।

कार्यक्रम में आर्य गुरूकुल माउंट आबू के ब्रह्मचारी, आर्य कन्या गुरूकुल शिवगंज की ब्रहचारिणियां सनराइज पब्लिक स्कूल की अंजु श्री माली अपने विधार्थियों के साथ एवं श्री विवेक विधा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रेमदास अपने विधार्थियों के साथ तथा समस्त ग्रामीण जनता कार्यक्रम में भाग लेकर हवन यज्ञ भजनोपदेश और वेद ज्ञानामृत पान कर अपने को भाग्यशाली समझ रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 11 13 at 7.07.00 PM

कल गुरूवार प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक हवन होगा इस दौरान सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार होगा साथ ही यज्ञ वेदी के समक्ष सभी को राष्ट्र रक्षा एवं वैदिक धर्म प्रचार प्रसार तथा वेद के स्वाध्याय का संकल्प दिलवाया जायेगा। इसके बाद हवन की पूर्णाहुति देकर यज्ञ प्रसाद स्वरूप भोजनप्रसादी की व्यवस्था की जायेगी।

WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space

आज के हवन यज्ञ एवं वेद प्रचार कार्यक्रम में आर्य समाज पाली के पदाधिकारीयों ने पहुंचकर कर यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, विधि सलाहकार एडवोकेट कुन्दन चौहान, चुतराराम आर्य भजनोपदेशक कुलदीप सिंह आर्य आदि अतिथियों का स्वामी ओमानंद जी महाराज के सानिध्य में देवाराम आर्य, बाबूलाल आर्य, शेषाराम आर्य, सुरेश आर्य, चौधरी आर्य परिवार नारलाई द्वारा स्वागत पट्टीका एवं शांँल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।

इस अवसर पर आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य ने रामाराम गमनाजी चौधरी परिवार की वैदिक धर्म निष्ठा की भूरी भूरी प्रसंशा की। संरक्षक धनराज आर्य ने कहां की यह परिवार गुरूजी ऋतमानन्द महाराज का शिष्य है और मैं भी उनका शिष्य हूं। हम आज वर्षो बाद मिलकर गोरवान्वित हो रहे हैं। इस परिवार पर परमात्मा की कृपा बनी रहे जिससे अनवरत वेद प्रचार-प्रसार होता रहे। स्वामी ओमानंद महाराज एवं आचार्य सुर्यादेवी ने सभी पर पुष्पवर्षा कर आर्शीवाद दिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button