
- पाली, श्रीराम वैष्णव
शहर में इन दिनों गणगौर घुड़ला पूजन की धूम मची हुई है। चारों तरफ ‘घुड़ला पूजन’ और “घुड़लो घूमेला जी घूमेला” की गूंज सुनाई दे रही है। महिलाएं हर्षोल्लास के साथ इस पारंपरिक पर्व का निर्वहन कर रही हैं।
घुड़ला पूजन के अंतर्गत महिलाएं घर-घर जाकर परिचितों के यहां घुड़ला ले जाने की परंपरा निभा रही हैं। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएं अच्छे घर-वर की प्राप्ति की प्रार्थना करती हैं। रामनगर से गीता देवी के निवास स्थान से गणगौर उजवना उत्सव के अवसर पर घुड़ला यात्रा निकाली गई, जो रामदेव रोड स्थित राजकुमारी वैष्णव के निवास स्थान पर पहुंची। वहां विधिवत घुड़ले की पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने घुड़ला पूजन कर मंगल गीत गाए और गाजे-बाजे के साथ नृत्य प्रस्तुत कर आनंदित माहौल बनाया। महिलाओं का मान-सम्मान कर उन्हें उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर सुशीला, इन्दिरा देवी, गीता देवी, गवरी देवी, पवन कंवर, बेबी, सुखिया देवी, विमला, राजकुमारी, रेखा, मंजु, रिंकु, तारा, यशोदा देवी, निर्मला सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। पूरे आयोजन में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।