पाली में रामनवमी पर वैष्णव रामावत समाज द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई सेवा व्यवस्था

[box type=”note” align=”” class=”” width=””]श्रीराम वैष्णव[/box]
पाली। रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर वैष्णव रामावत समाज पंचायत सेवा समिति द्वारा सदैव की भांति इस वर्ष भी विशाल सेवा व्यवस्था का आयोजन किया गया। समिति की ओर से पानी दरवाजा स्थित सिरेघाट पर आयोजित भव्य रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए कैरी-पानी की व्यवस्था की गई, जिससे सभी भक्तजन गर्मी में भी श्रद्धा के साथ यात्रा में सहभागी बन सके।
सेवा कार्यों के संपन्न होने के पश्चात समाजजनों ने समाज के अवध बिहारी मंदिर में एकत्र होकर प्रभु श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर समस्त समाजजनों द्वारा देश, समाज एवं सभी श्रद्धालुओं की खुशहाली और सुख-शांति की कामना की गई। पूजा के उपरांत सभी उपस्थित जनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
इस पुनीत आयोजन की सफलता हेतु समाज के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से लगे रहे। व्यवस्था संचालन में विशेष रूप से जयप्रकाश वैष्णव, श्रीराम वैष्णव, गणपत दास निंबार्क, दिनेश कुमार, संदीप, महेश, खीमदास, मनोहर रामरतन एवं पूनमदास की सराहनीय भूमिका रही। इनके साथ कई अन्य समाज बंधु भी पूरे आयोजन में सतत रूप से सेवा कार्यों में जुटे रहे।
समाज की इस सेवा भावना ने न केवल श्रद्धालुओं को राहत दी बल्कि सामाजिक समरसता एवं धर्म सेवा का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत किया।










