News

पाली में 11 वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया आम जन के साथ योग


Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली शनिवार 21 जून।  पाली जिला मुख्यालय पर 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पाली शहर के हृदय स्थल लखोटिया उद्यान में जिला स्तरीय कार्यक्रम “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” की थीम पर जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ शहरवासी प्राणायाम एवं योग के अलग-अलग आसनों का अभ्यास करते नजर आए।

प्रभारी मंत्री खर्रा के साथ जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, एडीएम अश्वनी कुमार, एसडीएम विमलेन्द्र सिंह राणावत, एएसपी विपिन शर्मा, यूआईटी सचिव पूजा सक्सेना, रामद्वारा खेड़ापा गादीपति संत सूरजनदास, लाखोटिया महादेव मेला समिति के संस्थापक नेमीचंद देवड़ा, योग सेवा समिति के अध्यक्ष विजयराज सोनी, आर्य वीर दल पाली अध्यक्ष दिलीप परिहार सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने योगासन किया।

WhatsApp Image 2025 06 21 at 4.34.09 PM

सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण हुआ। उसके बाद भारत सरकार के आर्युवेद मंत्रालय के प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार योग प्रशिक्षकों ने पहले खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तान मंडूकासन, मरीच्यासन का अभ्यास करवाया। उसके बाद पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों में मकरासन, भुजंगासन, शलभासन ओर पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों में सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन का अभ्यास करवाया गया। जिसमें 5 वर्ष के बालक से 75 वर्ष तक के बुर्जुगो ने भाग लिया, लड़कियों और मातृशक्ति की उपस्थिति भी रही।

WhatsApp Image 2025 06 21 at 4.34.09 PM 1

इस दौरान योग शिविर में ज़िला स्तरीय अधिकारी, भारत एन एस एस कैडेट्स, खेल संघों के अधिकारी, खिलाड़ी, युवा संगठन आर्य वीर दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता, स्काउट गाइड, पुलिस विभाग, आर्य समाज, योग सेवा समिति, लाखोटिया महादेव मेला समिति सहित कई सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के दोरान दो तीन बार बरसात आई। फिर भी लोगों ने निर्धारित समय तक लाखोटिया के रंगमंच के आगे बने टीन शेड के निचे योग आसन किया।

कार्यक्रम के अंत में योग के महत्व को जन साधारण तक पहुंचाने और समझानें के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके विजेताओं की लॉटरी प्रभारी मंत्री खर्रा द्वारा निकाली गई। विजेताओं को इनाम में चांदी के सिक्के दिए गए । योग करवाने वाले प्रशिक्षकों को मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button