पाली में BJS द्वारा “युवा, सेवा और नेतृत्व” पर प्रेरणादायी यूथ आइकन टॉक शो



पाली में BJS द्वारा “युवा, सेवा और नेतृत्व” पर प्रेरणादायी यूथ आइकन टॉक शो
पाली, राजस्थान | रविवार, 18 जनवरी
जैन समाज की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था भारतीय जैन संगठन (BJS) के तत्वावधान में
रविवार को पाली–मारवाड़ स्थित धनश्री सभागार में “युवा, सेवा और नेतृत्व” विषय पर एक प्रेरणादायी एवं विचारोत्तेजक यूथ आइकन टॉक शो संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, समाजसेवियों एवं विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों को सफलता, सेवा भावना और जिम्मेदार नेतृत्व के
वास्तविक उदाहरणों से परिचित कराना रहा।
प्रमुख वक्ता
- डॉ. शगुन कवाड़ – अल्प आयु में स्कॉलरशिप के साथ MBBS पूर्ण करने वाली युवा महिला चिकित्सक
- श्री कल्पेश जैन (RAS) – तीन बार RAS चयनित, 2007–08 गोल्ड मेडलिस्ट एवं तहसीलदार
- डॉ. वैभव भंडारी – क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, विधि विशेषज्ञ एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित
- श्री प्रांजुल गोगड़ – 28 वर्षीय युवा उद्यमी, टेक्सटाइल उद्योग में यूनिवर्सल ब्रांड निर्माता
डॉ. वैभव भंडारी ने कहा कि जब संवेदना कानून और नीति से जुड़ती है, तब वास्तविक सामाजिक परिवर्तन संभव होता है।
उन्होंने युवाओं को दृढ़ संकल्प और जज्बे के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
युवा उद्यमी प्रांजुल गोगड़ ने पर्यावरण संरक्षण के साथ उद्योग संचालन को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने वाटर एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
डॉ. शगुन कवाड़ ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए
मोबाइल, सोशल मीडिया और अनावश्यक गतिविधियों से दूरी बनाना जरूरी है।
अनुशासन और समय प्रबंधन के बिना सफलता संभव नहीं है।
RAS अधिकारी कल्पेश जैन ने युवाओं को नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने, पुस्तकों का अध्ययन करने और देश-दुनिया की घटनाओं से अपडेट रहने की सलाह दी।
प्रत्यक्ष प्रश्न पूछे, जिससे कार्यक्रम अत्यंत जीवंत एवं संवादात्मक बन गया।
कार्यक्रम में जैन समाज के वरिष्ठजन, युवा समाजसेवी, BJS के पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
BJS पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच, सेवा भावना और जिम्मेदार नेतृत्व को मजबूती देते हैं।

कार्यक्रम का संचालन विकास बुबकिया द्वारा
गरिमामय एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया,
जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
अध्यक्ष श्री अमरचंद बोहरा, श्रीमती उषा अखावत,
सचिव वसंत सोनी, दीपमाला सिंघवी, राजकुमार मेड़तिया, गौरव सालेचा, चिराग कोठारी, ऋतु मेहता,
लवकेश कोठारी, पीयूष चोपड़ा, राजू सर, विनीता कोका, नरेश मेहता, राजेंद्र नाहर, जितेन्द्र कोठारी सहित अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।










