National NewsNews

पाली में DJ पर झूमे ASP: पाली के इतिहास में पहली बार एसपी ऑफिस में मनाई गई लोहड़ी

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

पाली में पुलिसकर्मी और अधिकारी DJ पर झूमते नजर आए। पाली के इतिहास में यह पहला मौका था जब एसपी ऑफिस में लोहड़ी मनाई जा रही थी।

पाली ASP विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि वे मूलरूप से हनुमागढ़ जिले से हैं। जो पंजाबी बाहुल्य है। हनुमानगढ़ हो या श्रीगंगानगर यहां थानों और एसपी ऑफिस में लोहड़ी पर्व मनाना आम बात है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पाली में हैं।

IMG 20250115 WA0068 IMG 20250115 WA0069 1

शर्मा ने बताया कि लोहड़ी से दो दिन पहले जब पुलिसकर्मियों से पूछा कि एसपी ऑफिस में लोहड़ी पर्व मनाने को लेकर क्या तैयारियां चल रही है तो सुनने को मिला कि यहां पर लोहड़ी पर्व नहीं मनाया जाता। पूछा तो बताया कि यहां एसपी ऑफिस परिसर हो या थाना परिसर लोहड़ी पर्व मनाने का कोई इतिहास नहीं है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मजाक में कह दिया कि आप यह नेक शुरुआत करवा दो। ताकि इस बहाने सभी पुलिसकर्मी एक परिवार की तरह एकत्रित हो और लोहड़ी पर्व में उनका स्नेहमिलन समारोह भी हो जाए।

एसपी ने सौंपी जिम्मेदारी

इस पर इसको लेकर ASP विपिन कुमार शर्मा ने SP चूनाराम जाट से इस बार लोहड़ी पर्व एसपी ऑफिस में मनाने पर चर्चा की। इसी बहाने पुलिसकर्मियों का स्नेह मिलन समारोह हो जाएगा और सामाजिक सरोकार का एक अच्छा मैसेज भी जाएगा।

इस पर एसपी जाट ने पूरे आयोजन की तैयारियों की जिम्मेदार उन्हें ही सौंप दी। लोहड़ी से महज दो दिन पहले लोहड़ी पर्व एसपी ऑफिस परिसर में मनाने का तय हुआ। जब एसपी ऑफिस में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो वे भी खुश हुए और एएसपी के निर्देशन में इसकी तैयारियों में जुट गए।

पुलिसकर्मियों ओर सिख समुदाय के लोगों को भी दिया न्योता लोहड़ी पर्व मनाने को लेकर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को आने का न्यौता दिया गया। साथ ही सिख समुदाय के लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया गया।

लोहड़ी के दिन शाम ढलने के बाद एसपी ऑफिस परिसर में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। सामाजिक रीति रीति रिवाजों के अनुसार पुलिसकर्मियों ने भी जलती हुई लोहड़ी में तिल आदि से बने व्यंजन डाले ओर खुशहाली की कामना करते हुए लोहड़ी के चारों तरफ चक्कर लगाए।
सभी DJ पर झूमे

लोहड़ी पर्व मनाने के दौरान डीजे पर पंजाबी गीत बजाए गए। ASP विपिन कुमार सहित कई पुलिस अधिकरी, पुलिसकर्मी और सिख समुदाय के लोग उत्साह से डीजे डांस कर माहौल खुशनुमा कर दिया। पहली बार एसपी ऑफिस परिसर में मनाएं गए लोहड़ी पर्व पर पुलिसकर्मियों ने खूब इंजॉय किया और हर साल लोहड़ी पर्व मनाने की बात कही।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button