Short News

पाली संभाग का निरस्तीकरण जनता के साथ अन्याय – पार्षद रमेश प्रजापत

पाली। पाली संभाग को निरस्त किए जाने के निर्णय को लेकर पार्षद रमेश प्रजापत सादड़ी ने इसे जनता के साथ बड़ा अन्याय बताया है। पार्षद प्रजापत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन की सुविधा, प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पाली संभाग का गठन किया था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनता के सुझावों के आधार पर नए जिलों और संभागों का गठन किया था। इसका उद्देश्य था कि जनता को प्रशासनिक सेवाएं नजदीक मिलें और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।

How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा पाली संभाग को निरस्त करना जनता की इच्छाओं के विपरीत है। प्रजापत ने इसे पाली के नागरिकों पर थोपा गया अन्यायपूर्ण निर्णय करार दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी। कांग्रेस जनता के साथ खड़ी रहकर इस अन्यायपूर्ण कदम के खिलाफ संघर्ष करेगी।

पार्षद रमेश प्रजापत ने कहा कि यह मुद्दा क्षेत्रीय जनता के बीच गहरी असंतोष और नाराजगी का कारण बन गया है।

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button