Short NewsSports
पावा की छात्रा लक्ष्मी ने खेलकूद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया

रिपोर्ट - रिंकू कुमारी
68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता छात्रा 17 व 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाली में आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी पुत्री श्री चंद्र प्रकाश ने 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया l
कोच श्रवण राम जाट ने बताया ये छात्रा की कठिन मेहनत का परिणाम है l प्रधानाचार्य हरीश चंद्र जोशी सहित समस्त स्टाफ ने छात्रा को बधाई दी।
I’d should examine with you here. Which is not one thing I often do! I take pleasure in reading a post that can make individuals think. Additionally, thanks for permitting me to comment!