पावा के पावेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा व भक्ति से मनाया महाशिवरात्रि महापर्व

सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पावा गांव में आदि देव भगवान शिव और भक्ति स्वरूप माता पार्वती के मिलन का महापर्व महाशिवरात्रि बड़े ही श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया । बुधवार सुबह से दिनभर गांव के पावेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना एवं दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही । श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले और हर-हर महादेव की गूंज से भोलेनाथ को रिझाने का प्रयास किया । इस मौके मंदिर को फूल-मालाओं व रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनियों से सजाया गया ।
भस्म आरती में उमड़े श्रद्धालु –
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार रात्रि 9 बजे पावेश्वर महादेव मंदिर में भस्म आरती हुई । जिसे देखने के लिए मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी । भस्म आरती में गांव के भगवतसिंह जोधा ने पीतांबर पहनकर विशेष पूजन किया और शिवलिंग पर भस्म चढ़ाने की परंपरा निभाई गई । इस दौरान मंदिर जैकारों से गुंजायमान हो उठा । वहीं दुसरी तरफ महाआरती के बाद भजन संध्या शुरू हुई ।
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु –
पावेश्वर मंदिर चौक में महाशिवरात्रि पर श्री पावेश्वर युवा मित्र मंडल एवं ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित एक बार शाम पावेश्वर महादेव के नाम भजन संध्या में गायक कलाकार छगनलाल माली ने मंच से एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्ततियां दी । जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए । भक्ति संध्या में कलाकारों द्वारा विभिन्न स्वांग रचकर प्रस्तुत की गई शिव-पार्वती विवाह सहित अन्य झांकियां आकर्षक का केंद्र रही । कार्यक्रम के दौरान आयोजक मंडल की ओर से अतिथियों का बहुमान किया गया ।
श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण –
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में पूर्व की भांति इस वर्ष भी लाभार्थी गजेन्द्रसिंह जोधा एवं लक्ष्मण माली द्वारा श्रद्धालुओं के लिए 451 लीटर दूध से खीर बनाई गई । जिसे प्रसाद स्वरूप सभी को वितरित किया गया । व्रतधारी महिलाओं व पुरुषों अन्य लोगों ने प्रसाद का सेवन किया और हर-हर महादेव के जैकारे लगाएं ।