पावा में दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 11 अप्रैल से , तैयारिया शुरू

सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र में पावा गांव के गुड़िया रोड पर गौशाला के समीप फोरका वाला बेरा पर स्थित हनुमानजी मंदिर के दो दिवसीय मेला महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है । भक्तराज धनाराम महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आगामी 11 और 12 अप्रैल को दो दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन होगा । इस दो दिवसीय मेला महोत्सव कार्यक्रम के तहत 11 अप्रैल को भजन संध्या एवं 12 को मंदिर परिसर में मेला भरेगा । इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था रहेगी ।
मेला महोत्सव बालाजी मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित होगा । कमलेश माली , मांगीलाल माली , मदन माली , रमेश माली , भरत जोशी , सवाईसिंह , प्रकाशसिंह राजपुरोहित, नारायणसिंह राजपुरोहित , भगवतसिंह जोधा ,हडमतसिंह जोधा , गुलाबसिंह जोधा , नारायणसिंह जोधा , मनोहर सिंह , सुरेश , विक्रम , भबुताराम मीणा , भगाराम, गोपाल , तगाराम, मंणीशंकर ओझा आदि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं ।