पावा में बिजली की आंख मिचौनी , लोग बेहाल

सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पावा गांव में इन दिनों बार-बार हो रही बिजली की आंख मिचौनी से हर कोई परेशान हैं । रविवार रात और सोमवार सुबह चली तेज हवाओं व बारिश में मुख्य बिजली लाइन फाॅल्ट हो गई । जिससे आपूर्ति ठप हो गई । ऐसे में लोग दिनभर गर्मी से बेहाल नजर आए । व्यापारियों को भी त्यौहारी सीजन में परेशानी झेलनी पड़ी ।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो लाइनमैन होने के बावजूद भी राहत नहीं मिल पा रही है । बार-बार होती बिजली की आंख मिचौनी आफत बन गई है । जानकारी के अनुसार रविवार रात बंद हुई बिजली आपूर्ति सोमवार रात 8 बजे शुरू हो गई , लेकिन इसके बाद भी ट्रिपिंग होती रही । ग्रामीणों में बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति आक्रोश है । ग्रामीण बताते हैं कि बिजली कटने पर हम जीएसएस पर फोन करते हैं पर वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है । सोमवार देर रात में बंद हुई बिजली आपूर्ति मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे शुरू की गई । इससे रातभर गांव अंधेरे में डूबा रहा ।