Breaking News

पावा से लापता हुई युवती का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं , परिजन परेशान

सुमेरपुर । तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव से रविवार को लापता हुई युवती का दो दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है । इधर , युवती का सुराग नही मिलने से परिजनों में अनहोनी की आशंका जन्म ले रही है ।

गौरतलब है कि , पावा निवासी तेजाराम साटिया ने सोमवार को तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार को वह खेत पर गया था। पत्नि भी पीहर गई हुई थी । घर पर 24 वर्षीय पुत्री पूजा अकेली थी । शाम को खेत से वापस लौटा तो युवती घर पर नहीं मिली । जिसके बाद युवती को संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों में काफी तलाश किया , लेकिन कोई पता नहीं लगा । जिसके बाद युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की थी । लेकिन आज दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को युवती का कोई सुराग नहीं लगा पायीं है । ऐसे में परिजन युवती के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जिसको लेकर परेशान व चिंतित हैं ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:14