Crime News

पिता की बात नहीं हुई बर्दास्त तो बेटे ने लाठी से पीटकर पिता को मौत के घाट उतारा

बांसवाड़ा जिले में बेटे ने पिता को लाठी से मारा, मौत के बाद आरोपी फरार

बांसवाड़ा (1 जनवरी 2025) : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के खांडिया देव गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने मामूली बहस के बाद अपने पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पिता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।


Read Also   Rajasthan IAS, IPS और IFS प्रमोशन सूची जारी: नए साल पर अधिकारियों के लिए खुशखबरी


घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को मृतक नारायण और उसके बेटे के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। बहस के बाद बेटे ने अपने पिता पर लाठी से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button