National News

पीएमश्री बालिका विद्यालय सादड़ी में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया

  • सादड़ी


स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में समाजसेवी भीमाराम चौधरी, शंकर परिहार, रामपाल मेवाड़ा व पार्षद खुशबू लोहार के आतिथ्य में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।


बालिकाओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि अतिथियों के करकमलों से सरस्वती पूजन व झंडारोहण से प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को विद्यालय द्वारा पारितोषिक वितरण किया।

इस अवसर पर सूरज बेन गुमान मल रांका विमलोन ग्रुप द्वारा 6छत पंखों, कैलाश कुमार भंवरलाल गेहलोत द्वारा छः छत पंखे व भीमा राम चौधरी द्वारा छः छत पंखे देने की घोषणा की गई।इस अवसर पर कक्षा बारहवीं बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भूमिका गर्ग को सम्मानित किया गया।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।इस अवसर पर मधु गोस्वामी,महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल मनीषा ओझा वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह पश्चात सभी को नगरपालिका व भामाशाहो के सौजन्य से मिष्ठान व बिस्किट वितरित किए गए।

शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सादड़ी,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं2, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा, राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवटो का बेरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों बास,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागी बावड़ी, खूणी बावड़ी, मीणों का अरट तथा मौखाजी बस्ती में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणों का अरट में प्रभुलाल मोडाजी गेहलोत की ओर से सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इसी प्रकार आदर्श विद्यालय सनराइज पब्लिक स्कूल विनायक पब्लिक स्कूल द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी अक्सर लर्नर्स एकेडमी हैप्पी किड्स स्कूल, द स्कूल आफ इग्नाइटेड माइंड्स व बैथनी मिशन स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में नगरपालिका की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful digital experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the tech and Media World.

One Comment

  1. Please let me know if you’re looking for a article author for your weblog. You have some really great articles and I think I would be a good asset. If you ever want to take some of the load off, I’d love to write some content for your blog in exchange for a link back to mine. Please shoot me an e-mail if interested. Many thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:37