पीएमश्री बालिका विद्यालय में आयोजित निपुण मेले में नन्हे मुन्नों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
सादड़ी 3अक्टूबर। स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में शहरी संकुल स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों व राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1से 3के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि सरस्वती पूजन, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर से प्रारंभ हुए इस मेले में सर्वप्रथम निपुण मेला प्रभारी सुशीला सोनी ने निपुण भारत अभियान तथा निपुण मेले में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
तत्पश्चात मधु गोस्वामी,कविता कंवर, मनीषा ओझा व प्रकाश कुमार शिशोदिया के निर्देशन में जलेबी रेस, म्यूज़िकल चेयर, चम्मच दौड, पहाड़ा प्रतियोगिता, कहानी कथन, कविता, चित्रकला, खिलौना निर्माण व गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजबाला राठौड़, गौतम चंद पालीवाल,मुकेश मीणा, लहरी राम मीणा, रमेश सिंह राजपुरोहित, वीरमराम चौधरी व गायत्री देवी शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने वेस्ट टू बेस्ट के स्टाल भी लगाए।
अंत में सभी को अल्पाहार कराया गया।इस अवसर पर कन्हैयालाल,महावीर प्रसाद, मनीषा सोलंकी, रमेश कुमार वछेटा, गजेन्द्र सिंह, राजाराम चौधरी, हेमराज मीना, सुखिया,विजय लक्ष्मी समेत समस्त राजकीय विद्यालयों व आंगनबाडियों का स्टाफ, अभिभावक व एस एम सी एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे।
इस निपुण मेले में पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राबाउप्रावि बारली सादड़ी, राउप्रावि नं 2, राउप्रावि बावरियो झूपा, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों बास, राप्रावि मौखाजी बस्ती, राप्रावि भागी बावड़ी, राप्रावि मीणों का अरट, आंगनबाड़ी केंद्र बावरियो झूपा, आंगनबाड़ी केंद्र बारली सादड़ी के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार सभी पीईईओ यूसीईईओ विद्यालय में पीईईओ यूसीईईओ स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया जाना था।