पीएमश्री बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के पूर्व दिवस पर हुआ कन्या पूजन

- सादड़ी 10अक्टूबर।
स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के पूर्व दिवस पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि मीना राजू मंच प्रभारी सुशीला सोनी व गाइडर सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में कक्षा 1से 5की कन्याओं का विधि-विधान से कुंकुम अक्षत लगाकर माल्यार्पण कर पूजन किया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली कविता कंवर समेत समस्त स्टाफ ने उपहार भेंट किए। विद्यार्थियों ने दैवी स्वरुपा कन्याओं से आशीर्वाद लिया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कन्या पूजन का महत्व बताते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। तत्पश्चात विभिन्न बालिकाओं ने कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मैं भारत की बेटी ने खूब वाहवाही लूटी।इन बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 11अकटूबर को मनाया जाता है।