Short News

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 के प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू

बूंदी, 7 जनवरी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के कक्षा 6 के प्रवेश पत्र डाउनलोड होना प्रारंभ हो चुके है।

प्रिंसिपल जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी के द्वारा वेबसाईट www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs  पर चल रहे प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक का उपयोग करें तथा अभ्यर्थी फार्म के उपरांत उनके आवेदन पत्र पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर को अंकित करते हुए पासवर्ड के रूप में अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि को दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा को डाले तथा उसके पश्चात अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया में यदि किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो कार्यालय समय में मोबाइल नम्बर 9468508374 पर फोन करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा के कार्यालय में भी अभ्यर्थी उनके द्वारा भरे गये आवेदन पत्र को लाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करवाकर प्राप्त कर सकता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button