पीएम श्री बालिका विद्यालय में मेंटर मेंटी गतिविधि के तहत स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टर निर्मल जांगिड़ के सानिध्य में मेंटर मेंटी गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें मेंटर होम्योपैथी चिकित्सक डाक्टर नीति जांगिड़ ने बालिकाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
पीएम श्री योजना प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस मेंटर मेंटी सत्र में सर्वप्रथम विजय सिंह माली व कविता कंवर के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तथा वीरमराम चौधरी व मनीषा ओझा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने पीएम श्री योजना अंतर्गत मेंटर मेंटी गतिविधि की जानकारी दी व मेंटर नीति जांगिड़ का परिचय कराया तत्पश्चात नीति जांगिड़ ने स्वस्थ रहने में आहार-विहार, व्यायाम, दिनचर्या का महत्व बताया। उन्होंने सुपोषित भोजन करने व मोबाइल से दूर रहने पर बल दिया। तत्पश्चात नीति जांगिड़ से बालिकाओं ने प्रश्न किए जिनका उत्तर देकर बालिकाओं की जिज्ञासा का समाधान किया गया। सत्र का संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।इस अवसर पर मनीषा सोलंकी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि मेंटर मेंटी गतिविधि के तहत बालिकाओं को मार्गदर्शन देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाता है।