News
पीएम श्री बालिका विद्यालय में राजस्थान दिवस उत्सव

- सादड़ी
पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान दिवस मनाया गया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली और स्नेह लता गोस्वामी के सानिध्य में कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
विद्यार्थियों और स्टाफ ने राजस्थानी परिधान पहने और निबंध, भाषण, कविता, चार्ट, गीत व नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रधानाचार्य ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दीं और राजस्थान के एकीकरण पर प्रकाश डाला।
निर्णायक रमेश सिंह राजपुरोहित व मनीषा सोलंकी ने विजेताओं का चयन किया, जिन्हें सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद, मनीषा ओझा, रमेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, संजय कुमार समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहे।
विद्यालय में यह कार्यक्रम ‘नो बैग डे’ पर आयोजित किया गया, क्योंकि राजस्थान दिवस (वर्ष प्रतिपदा) के दिन अवकाश था।