रा उ प्रा वि जोबा के विद्यालय प्रांगण में छात्रा प्रियंका कुमारी का सम्मान किया गया

"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"
रा उ प्रा वि जोबा के विद्यालय प्रांगण में छात्रा प्रियंका कुमारी का सम्मान किया गया
छात्रा ने हाल ही में डायलाना कला में आयोजित 68 वी जिलास्तरीय 14 वर्षीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 80 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम एवम गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है छात्रा का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है ,इस अवसर स्थानीय पंचायत के पी ई ई ओ प्रकाश परमार,संस्था प्रधान देवीलाल कंडारा, शारीरिक शिक्षक धनाराम मोबारसा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ महेन्द्र सिंह गहलोत ,प्रवीण कुमार मालवीय,ललितेश मेघवाल ,राजेंद्र प्रसाद,जेठू सिंह राजपुरोहित,तरुणा माधव , एसएमसी अध्यक्ष मीठालाल मेघवाल,हुकमसिंह राठौड़, चंपालाल माली आदि उपस्थित थे ।