पीएम श्री बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने यूको बैंक व पोस्ट आफिस का अवलोकन कर कार्यप्रणाली जानी

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में एस यूपी डब्लू शिविर में पोस्ट आफिस व यूको बैंक का अवलोकन कर उनकी कार्यप्रणाली जानी।

एस यू पी डब्लू शिविर प्रभारी सुशीला सोनी ने बताया कि शिविर के चौथे दिन प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुम्ब प्रबोधन व सामाजिक समरसता की जानकारी दी तथा इसे अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी कन्हैयालाल ने भी विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में मनीषा ओझा कविता कंवर मनीषा सोलंकी वीरम राम चौधरी व रमेश सिंह राजपुरोहित के साथ स्थानीय पोस्ट आफिस व यूको बैंक का अवलोकन कर कार्यरत स्टाफ से कार्यप्रणाली को जाना तथा पोस्ट आफिस व बैंक सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। पोस्ट मास्टर श्रवण सिंह व यूको बैंक शाखा प्रबंधक ने बालिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया व पोस्ट आफिस व बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से अवगत कराया।
इस अवसर पर पोस्ट आफिस व यूको बैंक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
एसयूपी डब्लू शिविर प्रभारी सुशीला सोनी ने बताया कि शिविर का समाधान 30अगस्त को होगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा 9-10के लिए पांच दिवसीय व कक्षा 6-8के विद्यार्थियों के लिए 3दिवसीय एस यूपी डब्लू शिविर का आयोजन किया जाता है।











